फ़ालतू चीज़े जैसे बढ़े हुए नाख़ून और बाल वग़ैरा :-
बदन में बढ़ी हुई फ़ालतू चीज़ें जिन की वजह से नापाकी या जनाबत दूर नहीं हो पाती उनसे निजात हासिल करने के लिये यह काम ज़रूरी हैं।
बदन में बढ़ी हुई फ़ालतू चीज़ें जिन की वजह से नापाकी या जनाबत दूर नहीं हो पाती उनसे निजात हासिल करने के लिये यह काम ज़रूरी हैं।
(1) सिर के बाल कटवाना/कतरवाना।
(2) मूँछों के बाल कतरवाना।
(3) बग़लों के बाल साफ़ करना ।
(4) नाफ़ के नीचे के बाल साफ़ करना।
(5) नाख़ून काटना।
(6) ख़तना कराना।
(7) दाढ़ी के बाल एक मुट्ठी से ज़्यादा को कतरवाना।
No comments:
Post a Comment