क़ुरआन पाक में है कि-
” और अल्लाह तआला ने आदम ے को तमाम नाम सिखाये ”
(सूरह अलबक़राह, आयत-31)
हज़रत इब्ने अब्बासک इसकी तफ़्सीर बयान करते हुए फरमाते हैं कि-
“अल्लाह ने आदम ے को हर चीज़ का नाम सिखाया यहाँ तक कि जिस्म से हवा ख़ारिज होने की आवाज़ का नाम तक सिखाया। तमाम छोटी और बड़ी चीज़ों के नाम ज़ाती और सिफ़ाती दोनों तरह के नाम सिखाये और तमाम कामों के नाम जैसे इब्ने अब्बास का क़ौल है की’ ‘ गूंज ”का नाम भी सिखाया।
No comments:
Post a Comment