अल्लाह
- उसकी ज़ात और सिफ़ात के अलावा सभी चीज़ें हादिस हैं यानि पहले नहीं थीं बाद में अल्लाह तआला ने पैदा फ़रमाईं।
- जो उसकी सिफ़ात को मख़लूक़ माने वो गुमराह व बद दीन है।
- जो आलम की किसी भी चीज़ को यह माने कि वो हमेशा से है वह काफ़िर है।
- वह न किसी का बाप, न बेटा और न उसकी कोई बीवी है उसके लिये बाप, बेटा या बीवी वग़ैरा मानने वाला काफ़िर है।
No comments:
Post a Comment