अल्लाह तआला फ़रमाता है-
“और वह ही है जिसने रात और दिन और सूरज और चाँद को पैदा किया (चाँद-सूरज) हर एक अपने मदार (कक्षा) में तैर रहे हैं।”
(सूरह अल अम्बिया, आयत- 33)
और अल्लाह तआला इरशाद फ़रमाता है कि-
“अल्लाह वही है जिसने पैदा किया तुम्हारे लिए ज़मीन की सब चीज़ों को। फिर मुतावज्जह हुआ(यानि ध्यान दिया) आसमान की तरफ तो ठीक सात आसमान बनाए और वह हर चीज़ को ख़ूब जानता है।”
(सूरह अलबक़राह, आयत- 29)
No comments:
Post a Comment