- खाना खाने बैठो तो जूते उतार लो ,इस में तुम्हारे लिए राहत है।
(मिश्कात अल मसाबिह, अनस बिन मालिक ؓ से रिवायत)
- जिस खाने पर बिस्मिल्लाह न पढ़ी जाये इस खाने को शैतान अपने लिए हलाल समझता है ।
(सही मुस्लिम, हज़रत हुज़ैफ़ा چ से रिवायत )
- जब तुम में से कोई खाना खाए तो उसे चाहिए कि पहले बिस्मिल्लाह पढ़े ।अगर शुरू में बिस्मिल्लाह पढ़ना भूल जाये तो यह कहेबिस्मिल्लाहि अव्वलुहू वा आख़िरुहु, ।
(सुनन अबू दाऊद, हज़रत आईशा सिद्दीक़ा چ से मर्वी )
No comments:
Post a Comment